scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes in Hindi: मरीज ने बताई ऐसी बीमारी... सुनकर डॉक्‍टर ने नोच लिए अपने बाल

Viral Jokes in Hindi
  • 1/7

Viral Jokes in Hindi: स्ट्रेस सेहत के लिहाज से जानलेवा साबित हो सकती है. शरीर को फिट और हेल्दी बनाने के लिए मानसिक तनाव से दूर रहना बेहद जरूरी है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.

doctor joke
  • 2/7

मरीज - मुझे बीमारी है कि खाने के बाद भूख नहीं लगती,
सोने के बाद नींद नहीं आती काम करूं तो थक जाता हूं
डॉक्टर - बहुत गंभीर बीमारी है, एक काम करो,
सारी रात धूप में बैठो जल्दी ठीक हो जाओगे.

mother and son joke
  • 3/7

बच्चा पुरानी एल्बम देखते हुए बोला - मम्मी ये फोटो में तुम्हारे साथ कौन है?
मम्मी - ये तेरे पापा हैं.
बच्चा - तो हम इस गंजे के साथ क्यों रहते हैं?
बच्चे का जवाब सुनकर मम्मी बेहोश हो गई.

Advertisement
joke
  • 4/7

पत्नी - तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है, मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो.
पति - मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं.

joke
  • 5/7

टीचर - बताओ मंकी को हिंदी में क्या बोलते हैं?
स्टूडेंट - बंदर.
टीचर - किताब से देख कर बोला है न?
स्टूडेंट - नहीं, मैंने तो आपको देख कर बोला.

joke
  • 6/7

एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था.
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी के गोद में बैठ गया.
आदमी (गुस्से में) - हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा.
सोनू - नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है.

disclaimer
  • 7/7

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).

Advertisement
Advertisement