Viral Jokes in Hindi: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्ट्रेस फ्री रहना बेहद जरूरी है. मानसिक तनाव न केवल व्यक्ति को डिप्रेशन का शिकार बनाता है बल्कि कई बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे और खुद को मानसिक तौर पर काफी हद तक स्वस्थ महसूस करेंगे.
पत्नी (पति के बर्थडे पर) : क्या गिफ्ट दूं ?
पति : गिफ्ट रहने दे. बस कभी-कभी प्यार से देख लिया कर, इज्जत किया कर और तमीज से बात कर लिया कर.
पत्नी (एक मिनट सोच कर) : नहीं, मैं तो गिफ्ट ही दूंगी.
लड़का (अपनी गर्लफ्रेंड से) - पिज्जा खाओगी....?
गर्लफ्रेंड - नहीं, आज कल मैं 'लाइट' खा रही हूं!
लड़का (वेटर से) - मेरे लिए एक पिज्जा ले आइए
और ये मैडम के लिए दो 'एलईडी बल्ब'!!
सिपाही - चल भाई, तेरे फांसी का समय हो गया।
कैदी - पर मुझे तो फांसी 20 दिन बाद होने वाली थी!
सिपाही - जेलर साहब कह कर गए हैं कि तू उनके गांव का है,
इसलिए तेरा काम पहले...!!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें