scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: करवाचौथ का व्रत रखने के बाद पत्नी ने बिजली के बोर्ड में क्यों डाली पति की उंगली?

hindi viral jokes
  • 1/9

Viral Jokes in Hindi: हंसना मुस्‍कुराना हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता हैं क्योंकि हंसते रहने से सकारात्मक माहौल बना रहता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

funny jokes
  • 2/9

मोनू- जितना आपकी बेटी 1 महीने में उड़ाती है,
1 हफ़्ते में मेरी गाड़ी उतना तेल खाती है
लड़की का बाप- ऐसी कौन सी गाड़ी चलाता है बे
मोनू- रोडरोलर

girlfriend boyfriend jokes
  • 3/9

चिंटू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर कराने गया
चिंटू- बोलो बेबी… क्या मंगाऊं ?
गर्लफ्रेंड- मेरे लिए तो पिज़्ज़ा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो
चिंटू– अरे एम्बुलेंस क्यों ?
गर्लफ़्रेंड– पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है.

Advertisement
dad son jokes
  • 4/9

बेटा बियर पीकर घर लौटा था
पापा की डांट से बचने के लिए लैपटॉप खोलकर पढ़ने लगा
पापा- बेटा तू फिर से पीकर आया है ???
बेटा- नहीं पापा नही मैंने नहीं पी है
पापा- तो फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है?

son mother in law jokes
  • 5/9

एक बुढ़िया का दामाद बहुत ही काला था
सास- दामाद जी आप तो 1 महीना यहां रुको दूध, दही खाओ,
मौज करो आराम से रहो यहां
दामाद- अरे वाह सासु मां आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे
सास- अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे
वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया,
कम से कम तुम्हें देख कर दूध तो देती रहेगी.

father son jokes
  • 6/9

पिताजी– कहां हो बेटे?
मोहित– हॉस्टल में पढ़ रहा हूं, एग्जाम बहुत नजदीक है
इसलिये बहुत पढ़ना पड़ता है!!! आप कहां हो ?
पिताजी– ठेके पे..तेरे पीछे लाइन में लास्ट में खड़ा हूं
एक हाफ मेरा भी ले लेना..

husband wife meme
  • 7/9

एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला- मार दे मुझे डरपोक कहीं के.!
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं…!

jokes funny
  • 8/9

पूरे विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है
जहां आप रेलवे स्टेशन जाकर पूछ सकते हैं कि…
भाई 9 बजे वाली ट्रेन कितने बजे आएगी.

disclaimer
  • 9/9

पत्नी अपने पति की ऊंगली बिजली के बोर्ड में डालने लगी
पति हाथ छुड़वाते हुए बोला “करंट लग जायेगा”
पत्नी- डोंट वरी कल ही करवाचौथ का व्रत किया है
चैक कर रही हूं प्रॉपर हुआ या नहीं

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं.)

Advertisement
Advertisement
Advertisement