Viral Jokes and Chutkule: हंसना-हंसाना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. हंसने से व्यक्ति न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वास्थ्य रहता है. रोजाना खुल हंसने से कई बीमारियां भी हमसे दूर रहती हैं. इसलिए कोशिश करें कि हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें और अपने आसपास मौजूद लोगों को भी हंसाते रहें. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन, जिन्हें पढ़कर आप ठहाके लगाने पर मजबूर हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं मजेदार जोक्स का सिलसिला....
सोनू - पापा तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
पापा - बेटा तू तो करोड़ों का है...
सोनू - तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर पापा ने सोनू पर की चप्पलों की बरसात कर दी और खूब धोया
पति पत्नी से - 15 सालों में, आज पहली बार अलार्म से सुबह सुबह मेरी नींद खुल गई.
पत्नी - वो कैसे जी ?
क्या आपको अलार्म सुनाई नहीं देता था?
पति - नहीं आज सुबह मुझे जगाने के लिए तुम्हारी मां ने अलार्म घड़ी फेंक कर सिर पर मारी थी.
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी ?
पत्नी- हां करूंगी. क्या करना होगा ?
पति- कुछ नहीं बस नदी में जाकर खड़ी हो जाना.
पत्नी- फिल्म का नाम क्या है ?
पति- गई भैंस पानी में.
पत्नी तिलमिलाकर रह गई. फिर बोली- तुम मेरी फिल्म में काम करोगे?
पति- हां, क्या करना है?
पत्नी- बस घर जाना है, फिर वापस यहीं नदी किनारे आना है.
ऐसा दो तीन बार करना है.
पति- ठीक है. पर फिल्म का नाम क्या है?
पत्नी- धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का !!!
पिता (बेटे से)- देखो बेटे, जुआ नहीं खेलते.
यह ऐसी आदत है कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे.
बेटा- बस, पिताजी. मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छोड़ कर खेला करूंगा !
एक लड़के पर बिजली का तार गिर गया.
लह तड़प तड़प के मरने ही वाला था कि अचानक...
उसे याद आया बिजली तो 2 दिन से बंद है.
वापस उठकर, हंसते हुए बोला, याद नहीं आता तो मर ही जाता!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi