scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

रैगिंग किसे कहते हैं? पति का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़ें वायरल जोक्स

Joke1
  • 1/7

टीचर- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो?? 
सचिन - हां 
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता? 
सचिन - मरा हुआ परिंदा!

Joke2
  • 2/7

पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?
पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं.
जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है.

Joke 3
  • 3/7

मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है.?
चिंटू - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.

Advertisement
Joke 4
  • 4/7

टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी?
गोलू- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
गोलू की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है.

Joke 5
  • 5/7

पति (फोन पर पत्नी से) - तुम बहुत प्यारी हो.
पत्नी - थैंक्स.
पति - तुम बिल्कुल राजकुमारी जैसी हो.
पत्नी - थैंक्यू सो मच... और बताओ क्या कर रहे हो
पति - खाली बैठा था, सोचा मजाक ही कर लूं.

Joke 7
  • 6/7

लड़का- मैं उस लड़की से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो, सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो, आज्ञाकारी हो.
प्रेमिका- मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में हैं.
 

Joke 7
  • 7/7

पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं? 
पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना, उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.) 

Advertisement
Advertisement