scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Hindi Jokes: जीवन में आगे बढ़ने का ये ज्ञान जानकर कंट्रोल नहीं होगी हंसी, पढ़ें वायरल चुटकुले

Hindi Jokes
  • 1/11

चिंटू- साइकिल से बाजार जा रहा था. एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोका.
विदेशी- मुझे ताज महल जाना है.
चिंटू- जा ना भाई फिर, सबको बताया रहेगा तो पहुंचेगा कब.

Chutkule
  • 2/11

> मिंकी- मम्मी, मैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए क्या करूं?
मम्मी (गुस्से से) - इतनी बार समझाया है पत्थर ले और और सबसे पहले मोबाइल फोड़.
 

Viral Memes
  • 3/11

> जज- आपको अपनी सफाई में क्या कहना है?
महिला- अब मैं क्या बोलूं, मेरे यहां सफाई नौकरानी करती है तो इस बारे में तो वही ज्यादा अच्छी तरह बता सकती है.

Advertisement
Jokes in Hindi
  • 4/11

एक बच्चा रो रहा था.
उसके पिता ने रोने का कारण पूछा.
बच्चा बोला - दस रुपये दो, तब बताऊंगा .
पिता ने बेटे को दस रुपये दे दिए और कहा - अब बताओ बेटे ! तुम क्यों रो रहे थे ?
बच्चा बोला - मैं तो दस रुपये के लिए ही रो रहा था.

Viral Memes
  • 5/11

> बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा।
बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया.

Hindi Chutkule
  • 6/11

> पहला कैदी -तुम जेल में केसे आये ?
दूसरा- छोटी सी रस्सी चुराने के अपराध में.
पहला-लेकिन ऍसा नहीं हो सकता.
दूसरा-अरे भाई ऍसा ही था , लेकिन रस्सी के सिरे पर भैस भी बंधी हुई थी.

Memes
  • 7/11

> मरीज- डॉक्टर में हर बात तुरंत भूल जाता हूं? कोई दवाई दीजिए.
डॉक्टर -एक काम करो, पहले आप मुझे फीस दे दो, कहीं तुम दवाई लेने के बाद मेरी फीस भी भूल गए तो.

Funny Jokes
  • 8/11

> जज आरोपी से- तुम पर आरोप है कि तुमने 16 साल तक अपनी बीवी को डरा-धमकाकर रखा.
आरोपी- वो असल में..., सर.
जज- सफाई देने की कोई जरूरत नहीं है, तरीका बताओ.

Majedar Chutkule
  • 9/11

> एक व्यक्ति पहली बार अकेला हेलिकॉप्टर उड़ाना सीख रहा था .
500 फीट की ऊंचाई पर उड़ते -उड़ते अचानक हेलिकॉप्टर नीचे आ गिरा.
ट्रेनर ने पूछा -क्या हुआ ?
बोला- कुछ नहीं , ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी,  मैंने पंखे बंद कर दिए थे बस.
 

Advertisement
Viral Chutkule
  • 10/11

> टीटू अपनी स्कूल की लड़की को बोला - आई लव यू, अब तुम मुझे बोलो...
लड़की - मैं अभी जाकर सर को बोलती हूं.
टीटू- पगली सर को मत बोल, उनकी तो शादी हो गई है.

Hindi Memes
  • 11/11

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement