Jokes: जिंदगी घूप छांव से भरी है लेकिन बुरे वक्त में हमें निराश होने की जगह और मुस्कुराकर उनका सामना करना चाहिए. दुख के समय भी आस पास सकारात्मक माहौल बना रहे इसलिए हमेशा हंसते रहना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुटकुल जो आपको हंसाएंगे.
लड़का- मैं तुमसे प्यार करता हूं, मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी ?
लड़की- अपना नंबर दे दो, जब अभी वाले से ब्रेक-अप हो जाएगा तो मिस कॉल कर दूंगी.
लड़के के होश उड़ गए
टीचर- पीटू बताओ...
अकबर का शासन कब से कब तक रहा...?
पीटू- सर, पेज नंबर 15 से लेकर पेज नंबर 22 तक...!!!
एक लड़की को देखा तो ऐसा...लगा
दूसरी लड़की को देखा तो वैसा...लगा
और जब दोनों ने गाल पर थप्पड़ मारे...तो एक जैसा लगा....
एक दिन पति ने पत्नी को शराब चखाई.
पत्नी: यह तो बहुत कड़वी है.
पति: ...तो तुम क्या समझती थी कि मैं अय्याशी करता हूं. जहर के घूंट पीता हूं, जहर के.
एक सुंदर लड़की पढ़ाई में कमजोर थी।
हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती करती रहती थी।
टीचर- तुम्हारे गणित में इतने कम नम्बर क्यों आये ?
लड़की- आई नहीं थी ना उस दिन।
टीचर- क्या तुम पेपर वाले दिन आई ही नहीं थी?
लड़की- नहीं, वो मेरी बगल वाली लड़की नहीं आई थी !!
मॉल में बिस्कुट चोरी करते समय एक खूबसूरत महिला पकड़ी गई...
और फिर...
जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे,
इसके लिए तुम्हें 30 दिनों की सजा सुनाई जाती है
महिला का पति बोला- जज साहब, सूजी का पैकेट भी चुराई है
जज बेहोश...कितनी सजा दें...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल नहीं है).