scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: बेटे ने पूछा- मम्मी आपके लिए मेरी क्या कीमत है? फिर यूं हुई चप्पलों की बरसात

Jokes in Hindi
  • 1/9

एक दिन चिंटू पंडित जी के पास गया.
पंडित - तुम्हारी कुंडली में धन ही धन लिखा है.
चिंटू - वो तो सब ठीक है पंडित जी लेकिन ये तो बताइए इस धन को बैंक में कैसे ट्रांसफर करुं
पंडित बेहोश
 

Viral jokes
  • 2/9

पत्नी - मुझे एक कुत्ता खरीदना है.
पति - तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?
पत्नी - ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो.

Chutkule and Jokes in Hindi
  • 3/9

सोनू - क्या हुआ भाई क्यों उदास बैठे हो?
मोनू - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं। तभी से 
तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.

Advertisement
Doctor-Patient Jokes
  • 4/9

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है.

jokes on shopkeeper
  • 5/9

एक आदमी दूसरे आदमी से...
ये बात समझ में नहीं आती कि शराब की दुकान का वास्तुशास्त्र कौन बनाता है.
चाहे नाले पर हो, दक्षिण दिशा में हो,
सामने गड्ढा हो, बिजली का ट्रांसफार्मर हो या कैसा भी वास्तु दोष हो,
दुकान पर भीड़ हमेशा बनी ही रहती है.
 

Servent jokes
  • 6/9

सेठ (अपने नौकर से): जरा देखकर बताना तो कि टाइम कितना हो रहा है.
नौकर: हमें घड़ी देखना नहीं आता.
सेठ: अच्छा तो ये देखकर बताओ कि छोटी सुई और बड़ी सुई कहां हैं.
नौकर: सेठ जी, दोनों सुईयां घड़ी में ही हैं.
 

Jokes on Exam
  • 7/9

एक लड़का स्कूल से जल्दी घर आ गया...
मां: क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए।
लड़का: हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया।
मां: क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया।
लड़का: मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था।
 

son-mother jokes
  • 8/9

बेटा - मम्मी, तुम्हारे लिए मेरी क्या कीमत है?
मां - बेटा तू तो करोड़ों का है...
बेटा - तो उसी करोड़ों मे से 25000 रुपये देना, गोवा घूमने जाना है!!!
फिर मां ने की चप्पलों की बरसात.
 

Chutlkule in Hindi
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं.)

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

Advertisement
Advertisement
Advertisement