scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Funny Jokes: सोनू ने पूछा- गर्लफ्रेंड को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दूं, मोनू का आइडिया जानकर नहीं रुकेगी हंसी

Viral Jokes in Hindi1
  • 1/8

Viral Jokes in Hindi: जीवन में स्वस्थ रहने के लिए जितना खानपान जरूरी है उसी प्रकार मानसिक तौर पर फिट रहना भी अनिवार्य है. आप कितनी ही अच्छी डाइट क्यों न लें लेकिन यदि आप मेंटल स्ट्रेस से जूझ रहे हैं तो आप कभी स्वस्थ नहीं रह सकते. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. इससे आपको खुद को खुश रखने में काफी हद तक मदद मिलेगी.

Girlfriend-Boyfriend jokes
  • 2/8

सोनू-मोनू आपस में बात कर रहे थे
सोनू - यार मैं अपनी गर्लफ्रेंड को बर्थडे पर क्या गिफ्ट दूं?
मोनू - मेरा मोबाइल नंबर दे दे.

teacher-Student jokes
  • 3/8

मैडम - बेटा, मान लो अगर चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुस जाए, तो तुम सबसे पहले क्या करोगे?
बच्चा - तो मैं 001 पर फोन करूंगा तो पुलिस भी पीछे के दरवाजे से आएगी.

Advertisement
Jokes in Hindi
  • 4/8

मरीज - डॉक्टर यह मेरा पहला ऑपरेशन है थोड़ा ध्यान से करना
डॉक्टर - डरो मत, यह मेरा भी पहला ऑपरेशन है.

joke5
  • 5/8

अध्यापक - शांति किसके घर में रहती है?
छात्र - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.

joke6
  • 6/8

सोनू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया...
सवाल - कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
सोनू का जवाब - बेसन के पकौड़े.

joke7
  • 7/8

रामू - पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं
श्यामू - तू डर मत बेटे, तू तो शेर का बच्चा है.
रामू - मैडम भी यही कहती हैं
श्यामू- क्या?
रामू - ना जाने किस जानवर की औलाद है कुछ पढ़ता ही नहीं.

disclaimer
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है).

Advertisement
Advertisement