scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

36 की 36 गुण मिले फिर भी टूटा रिश्ता, वजह जानकर हंसते-हंसते कुर्सी से गिर पड़ेंगे आप

Hindi Jokes
  • 1/7

भागदौड़ भरी ज़िंदगी में खुद के लिए वक्त निकालना मुश्किल है. सभी मुश्किलों को दूर करने के लिए हंसना बेहद जरूरी है. चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हम आपके लिए मज़ेदार जोक्स का पिटारा लाए हैं, इन्हें पढ़कर आप अपनी चिंताओं को कुछ देर के लिए भूल जाएंगे और ठहाका मारकर हंसने लगेंगे. तो फिर शुरू करते हैं जोक्स का ये सिलसिला..

Jokes
  • 2/7

> जो रोज कहते थे,
मेरी पहुंच ऊपर तक है…
उनसे विनम्र निवेदन है कि
भगवान सूर्य से बोलकर
धूप कम करवायें अब गर्मी
बर्दाश्त नहीं हो रही है.

Viral jokes in hindi
  • 3/7

> एक आदमी ने फेसबुक पे स्टेटस डाला, “आज रात मैं छत पे सोऊंगा ”.
फिर क्या…
1000 मच्छरों ने Like कर दिया.
 

Advertisement
Hindi jokes
  • 4/7

> मंटू अपनी मम्मी से कहता है मां खुशखबरी है हम दो से तीन हो गए.
मां- बधाई हो बेटा क्या हुआ है बेटा या बेटी ?
मंटू- ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां , मैंने तो दूसरी शादी कर ली है.
 

facebook memes
  • 5/7

> टिल्लू- यार सीटू आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
सीटू- अच्छा फिर क्या हुआ?
टिल्लू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया, हमसे पंगा जो ले लिया था.
 

Hindi joke
  • 6/7

> एक आदमी अपने घर पर टीवी देख रहा था,
तभी वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा- नहीं नहीं घोड़े से मत उतरना,
यह चाल है, यह एक जाल है,
मरेगा, मरेगा. 
पत्नी- अरे टीवी में ऐसा क्या देख रहे हो?
पति- हमारी शादी की डीवीडी.
 

Joke 2023
  • 7/7

> पंडित जी ने कुंडली मिलाई.
36 के 36 गुण मिल गए.
लड़के वालों ने मना कर दिया.
लड़की वाले हैरान हो कर पूछने लगे.
जब सारे गुण मिलते है तो आप
मना क्यों कर रहे हैं?
लड़के वाले- हमारा लड़का बिलकुल लफंगा है.
अब क्या बहू भी उस जैसी ले आये क्या ?

Advertisement
Advertisement