लाइफ में सुख और दुख का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन अगर हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी है तो जोक्स और चुटकुले काफी हद तक मददगार साबित हो सकते हैं. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो मानसिक बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है.
> व्हाट्सएप पर लड़की के रिप्लाई न देने से आहत एक लड़के ने लिखा -
यूं ना किसी के दिल से खेलो...
रिप्लाई नहीं देना है तो फोन बेच कर रेडियो ले लो.
> पत्नी - तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है, मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो.
पति - मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं.
> चंटू- यार बताओ I am going का अर्थ क्या होता है?
मंटू- मैं जा रहा हूं.
चंटू- ऐसे कैसे चले जाओगे? यह सवाल मैं 10 लोगों से पूछ चुका हूं. सब कहते हैं कि मैं जा रहा हूं.
इसका सही जवाब बताकर जाओ जहां जाना है.
> पति के जन्मदिन पर पत्नी- क्या गिफ्ट दूं?
पति- तुम मुझे इज्ज़त दो, कहना मानो यही काफी है.
पत्नी- नहीं, मैं तो गिफ्ट ही दूंगी.
> एक बार पति-पत्नी घूमने जा रहे थे.
रास्ते मे गधा मिला, पत्नी को मजाक सूझी.
पत्नी - आपके रिश्तेदार हैं, नमस्ते करो
पति भी कम नहीं था…
बोला, “ससुर जी नमस्ते”.
> एक महिला के पास फोन आया -
आपका बेटा हमारे पास है, 25000 लेकर आओ.
महिला - मैं अभी पुलिस को फोन करती हूं.
फोन करने वाला - हम पुलिस ही बोल रहे हैं,
आपके बेटे का अपहरण नहीं, चालान हुआ है.
> गली से आवाज आई.
400 रुपये में जिंदगी भर बैठ कर खाइये.
पत्नी ने जल्दी से अपने पति को बाहर भेजा.
बाहर निकल कर पति ने देखा और
गुस्से में अंदर आ गया.
पत्नी - क्या हुआ?
पति - अरे यार, कुर्सी बेच रहा है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)