सोनू और बंटी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचोबीच जा रहे थे.
सोनू- हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं.
बंटी- मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं...
डॉक्टर - कहिए कैसे आना हुआ.
राजू- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है.
डॉक्टर- शराब पीते हो?
राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
दो सहेलियां कई दिनों बाद मिली.
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं?
दूसरी- क्या बताऊं बहन..
2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे.
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा क्या?
दूसरी- तब कोरोना था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी.
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार?
पति- मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है.
पति की बात सुनकर पत्नी हैरान रह गई!
सोनू और बंटी में एक बार बहस हुई.
सोनू – मेरे दादा जी इतने अमीर और भुलक्कड़ थे कि लाठी बिस्तर पर रखकर खुद कोने में सो जाते थे.
बंटी – अबे ये तो कुछ भी नहीं.
सोनू – कैसे?
बंटी – मेरे दादा इतने अमीर और भुलक्कड़ थे कि पान चबाकर बिस्तर पे थूकते और खुद खिड़की से नीचे कूद जाते थे.
पति- मैच वाला चैनल लगाओ.
पत्नी- नहीं लगाउंगी...
पति- देख लूंगा.
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)