> ATM खराब पड़ा था चंटू के दिमाग में एक शरारत सूझी
वो ATM के सामने जाकर खड़ा हो गया,
15 मिनट बाद उसके पीछे 25 लोग खड़े हो गए,
फिर वो चुपचाप वहां से निकल गया.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लगभग सब ने "कपल फोटो" डाल दी.
अब सिर्फ वो ही लड़कियां बची हैं.
जिनके पति गंजे हैं.
> पिता- नालायक, तू फिर फेल हो गया, आज से कभी मुझे पापा मत कहना
टीटू- ओह कमऑन डैड, स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई डीएनए टेस्ट थोड़ी न था.
> टीटू- मुझे भी आज तक ये पता नहीं चला कि पृथ्वी गोल है तो हम खड़े कैसे हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)