> हिंदी की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- कविता और निबंध में क्या अंतर होता है?
गटरू- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द कविता होती है
और पत्नी का एक ही शब्द निबंध के समान होता है.
टीचर की आंखों में आंसू आ गए,
उन्होंने उस लड़के को क्लास का मॉनिटर बना डाला.
> टीकू -सर शर्ट अच्छी लग रही है,
बॉस - छुट्टी नहीं मिलेगी
टीकू- सर सिर्फ शर्ट अच्छी लग रही है
शक्ल आपकी पहले जैसी ही है..
> नल से पानी को आता हुआ देखकर बेटा पापा से पूछता है.
पापा ये पानी कहां से आता है ?
पापा - बेटा नदी से आता है.
बेटा - फिर तो मुझे नदी देखनी है.
पापा उसे नदी दिखाने ले जाते हैं.
बच्चा उन्हें नदी में धक्का मारकर गिरा देता है.
और भागता हुआ घर आकर मां से कहता है.
मम्मी जल्दी से नल खोलो, पापा आते ही होंगे.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> कर्मचारी- आप ऑफिस में शादीशुदा आदमी को ही क्यों काम पर रखते हो?
साहब- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत भी होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती.
> टीटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था?
मंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे.
टीटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
मंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है.
> नेहा- तुम्हारा भाई आजकल क्या कर रहा है,
मीता- एक दुकान खोली थी उसने, पर अब वो जेल में है
नेहा- ऐसा क्यों
मीता- अरे वो दुकान हथोड़े से खोली थी ना.
> शौंटी प्लेन में गया और एयर होस्टेस से बोला आपकी शक्ल मेरी बीवी से मिलती है.
एयर होस्टेस ने शौंटी के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया
शौंटी कमाल है, आदत भी वही है.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)