> बैंक मैनेजर- ये कैसे हस्ताक्षर हैं?
टोलू - यह हस्ताक्षर मेरी दादी के हैं.
बैंक मैनेजर- ऐसा अजीब हस्ताक्षर? नाम क्या है उनका?
टोलू- जलेबी बाई!
> डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था और खूब शराब पीता था.
डॉक्टर ने एक दिन उसको समझते हुए कहा- शराब का नशा आहिस्ता -आहिस्ता इंसान को मार देता है.
नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है.
> टीचर- राहुल बताओ...अकबर ने कब तक शासन किया था?
राहुल- मैडम जी....पेज नंबर 14 से लेकर पेज नंबर 22 तक!
> पिता- बेटी तुम पहले मुझे पापा कहती थी..
और अब डैड कहती हो ऐसा क्यों..
बेटी- ओह डैड, आप भी न..
पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है..
पिता बेहोश!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टिल्लू- बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है.
बाबा- वत्स, लक्ष्मी आने वाली हैं.
टिल्लू- दाएं पैर में भी खुजलाहट है.
बाबा- यात्रा योग बन रहा.
टिल्लू- पेट पर भी खुजलाहट है.
बाबा- उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी.
टिल्लू- गर्दन पर भी खुजलाहट है.
बाबा- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है.
> पत्नी ने अचानक पति को जोर का चाटा मारा!
पति बेचारा तिलमिला उठा..
पति- मारा क्यों…?
पत्नी- जी मच्छर था…
और मेरे जीते जी कोई और आपका खून चूसे ये मुझे बर्दाश्त नहीं!
> गोलू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया.
महिला वेटर - सर क्या लेंगे?
गोलू- आपका नंबर.
फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से
गोलू की हो गई जोरदार कुटाई!
> बॉयफ्रेंड- तुम रो क्यों रही हो?
गर्लफ्रेंड- मैंने अपने फोन को ऐरोप्लेन मोड में रखा है.
फिर भी यह उड़ नहीं रहा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)