Majedar Chutkule: आजकल हर कोई किसी न किसी बीमारी से जूझ रहा है, ऐसे में मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए चुटकुले हंसाने में मददगार होते हैं. आइए नीचे दिए गए चुटकुले पढ़ हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.
> शौंटी- समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था.
संजू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
शौंटी- अरे मैं बीमार हूं न... इसलिए डॉक्टर ने बाहर की चीज खाने से मना किया है.
> टीचर- संजू एक स्टोरी सुनाओ विद मॉरल
मंटू- मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी.. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था.
मॉरल- जैसी करनी वैसी भरनी.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> बब्लू: पड़ोसन की डेथ कैसे हुई ?
डब्लू: दाल के भाव बहुत बढ़ने से.
बब्लू: ओए, पागल हो गए हो क्या...? ऐसे कैसे हो सकता है?
डब्लू: मैने अपनी आंखों से उसका डेथ सर्टिफिकेट देखा था, उस पे लिखा था
Death due to High Pulse Rate
बब्लू का घूम गया सिर.
> डॉक्टर: अब आप खतरे से बहार है, फिर भी आप ईतना डर क्यों रहे हैं.
मरीज: जिस ट्रक से मेरा दुर्घटना हुआ था उसपे लिखा था – ‘जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे’
> पति: मैं तुमको तुम्हारे जन्मदिन पर सुंदर उपहार देना चाहता हूं. सामने दुकान पर लटकी साड़ी का रंग कैसा लग रहा है?
पत्नी (खुश होकर): बहुत सुंदर है.
पति: बस, बिल्कुल इसी रंग का रुमाल मैंने तुम्हारे लिए लिया है.
पत्नी ने तुरंत डिवोर्स लॉयर को फोन मिला दिया..
> डॉक्टर- अब आप खतरे से बाहर है, फिर भी आप इतना डर क्यों रहे हैं.
मरीज- जिस ट्रक से मेरे साथ दुर्घटना हुई थी उसपे लिखा था – ‘जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे’
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)