scorecardresearch
 

Viral Chutkule: लड़की वालों ने बताया कैसा चाहिए लड़का, पंडित जी का जवाब सुन कंट्रोल नहीं होगी हंसी

Humor funny Jokes in Hindi: एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स जो आपको हंसा-हंसाकर कर देंगे लोटपोट.

Advertisement
X
Viral Funny Jokes in hindi
Viral Funny Jokes in hindi

Funny Viral Jokes in Hindi: आपको हंसाने के लिए हम लेकर आएं हैं कई मजेदार जोक्स. एक से बढ़कर एक धमाकेदार जोक्स आपको हंसा-हंसाकर कर देंगे लोटपोट.

Advertisement

लड़की वाले: हमें ऐसा लड़का चाहिए जो... कुछ खाता पीता न हो और कुछ गलत काम न करता हो.
पंडित जी: फिर तो आपको ऐसा लड़का, अस्पताल के ICU वार्ड में मिलेगा.


टीचर - अस्पताल का क्या मतलब होता है...?
छात्र - सर स्वर्ग की ओर जाने वाले रास्ते में जो टोल टैक्स आता है, उसे ही अस्पताल कहते हैं...!

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

मरीज डॉक्टर से - डॉक्टर साहब आपने जो पर्ची के पीछे दवाई लिखी थी, वो पूरे शहर में कही नहीं मिल रही.
डॉक्टर - अरे भाई, वो तो मैं अपना पेन चला कर चेक कर रहा था...!


चिंटू जब अपने रिपोर्ट कार्ड पर पिता से हस्ताक्षर करवाने गया...
चिंटू के पिता ने उसपर अंगूठा लगा दिया...
चिंटू ने पूछा - पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर अंगूठा क्यों लगाया...?
बाप बोला - बेटा जैसे तेरे नंबर आए हैं ना, उससे तेरी टीचर को पता नहीं लगना चाहिए कि तेरा बाप पढ़ा लिखा है...!
 

Advertisement
Advertisement