Chutkule: हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही, हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल लेटेस्ट जोक्स और चुटकुले.
> कर्मचारी- आप ऑफिस में शादीशुदा आदमी को ही क्यों काम पर रखते हो?
बॉस- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत भी होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती.
> टीटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था?
मंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे.
टीटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
मंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है.
> शौंटी भगवान से प्रार्थना कर रहा था.
शौंटी- प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, प्लीज
भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट हुए और पूछा - क्यों भाई?
शौंटी- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक सज्जन बता रहे थे कि वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं.
पता चला कि गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है.
> चिंटू- डॉक्टर कल से पेट में दर्द है.
डॉक्टर- खाना कहां खाते हो?
चिंटू- रोजाना होटल में ही खाता हूं.
डॉक्टर- अरे रोजाना होटल में खाना मत खाया करो
चिंटू- ओह, ठीक है अब पैक करके घर ले आया करूंगा.
डॉक्टर बेहोश...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)