> नौकर - मैडम घर में मेहमान आए हैं,
शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं..?
मैडम - अरे डरता क्यों है,
न्यू विम बार में 100 नींबू की शक्ति है,
डाल दे दो बूंद!
> अगर आपकी तोंद निकल रही है तो घबराएं नहीं...
क्योंकि एयर बैग हमेशा लग्जरी कारों में ही होते हैं.
> पत्नी जैसे ही चाय बनाकर लाई.
पति- फीकी चाय बनाई है ना? डॉक्टर ने मीठी पीने को मना किया है.
पत्नी- अलग-अलग चाय नहीं बनाऊंगी,
लड्डू खाकर पी लेना, फीकी लगेगी.
पति बेहोश!
> जब सिर की चोट लगने पर मंटू डॉक्टर के पास पहुंचा
डॉक्टर- ये कैसे हुआ?
मंटू- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
डॉक्टर- तो?
मंटू- एक आदमी ने मुझसे कहा- कभी दिमाग का इस्तेमाल भी कर लिया कर.
डॉक्टर हैरान!
> वकील - हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी - मेरा चश्मा कहां है संगीता...?
वकील - तो इसमें मारने वाली क्या बात थी...?
पत्नी - मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश!
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> मरीज- मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं.
डॉक्टर- क्या नए चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ ?
मरीज- हां हुआ है, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं!
> पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बदतमीज
आप खुद ले लो और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.
> टिंकू - वैलेंटाइन वीक में शराब पीते पीते रोने लगा.
मिंकू - क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?
टिंकू - यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा.
> पति- तुझे अंग्रेजी आती है?
पत्नी- हां बहुत
पति- तो इसकी अंग्रेजी बता, 'मैं तुझे मार दूंगा'...
पत्नी- अंग्रेजी गई भाड़ में, पहले हाथ तो लगा के दिखा.
> चंटू ने बोला मंटू से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं.
मंटू ने पूछा- कैसे?
चंटू बोला- कमीने दूसरों की बीबी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)