> पत्नी- जब तुमने पहली बार मेरा घूंघट उठाया था तो क्या सोचा था
पति- धत तेरी, ये क्या उठा लाया!
> पिंटू- पता है, पत्नी पेपरवेट की तरह होती है...
चिंटू- वो कैसे?
पिंटू- पति को फड़फड़ाने तो देती है
लेकिन उड़ने नहीं देती!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> जीजा- तुम्हारी दीदी से शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
साली- कौन सा फायदा?
जीजा- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई....
> जज- तुम पर आरोप है कि तुमने इतने साल से अपनी पत्नी को डरा, दबाकर कंट्रोल में रखा हुआ है
आरोपी- जज साहब, दरअसल...
जज- अरे भाई, सफाई मत दो तरीका बताओ!
> टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
मोटू- क्योंकि पता नहीं मैडम एग्जाम में कब किसके पीछे बैठा दें.
> टीचर (गप्पू से)- एक लड़की एक लड़के के साथ बैठी थी
दूसरे दिन दूसरे लड़के के साथ बैठी थी
तीसरे दिन तीसरे लड़के के साथ बैठी थी
इस कहानी से तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है?
गप्पू- लड़के बदल जाते हैं पर लड़कियां नहीं...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)