scorecardresearch
 

Chutkule: डॉक्टर और शराबी की ये बातचीत कर देगी लोटपोट, पढ़ें जोक्स

Funny Memes: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X

> बड़ा पोता- दादी आप कहां-कहां घूमी हैं...
दादी- पूरा हिंदुस्तान
पोता- तो अब कहां घूमेंगी...
छोटा पोता- अब कब्रिस्तान...
दे थप्पड़....दे थप्पड़....दे थप्पड़.

Advertisement

 

> पत्नी- आपने कुछ सुना.
पति- क्या?
जिन पंडित जी ने अपनी शादी करवाई थी आज वो मर गए
पति- कभी न कभी तो उसे अपने कर्मों का फल मिलना ही था.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> डॉक्टर का एक पड़ोसी बहुत बड़ा नशेड़ी था और खूब शराब पीता था...
डॉक्टर ने एक दिन उसको समझाते हुए कहा- शराब का नशा आहिस्ता -आहिस्ता इंसान को मार देता है.
नशेड़ी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- तो डॉक्टर साहब मुझे कौन सा मरने की जल्दी है.

 

> लड़का- बेवफा तूने मेरा दिल जलाकर राख कर दिया.
लड़की- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी.
भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement