scorecardresearch
 

Latest Jokes: जब बीमार मंटू बोला- उफ्फ! इस दांत दर्द से तो मर जाना बेहतर है, डॉक्टर ने कही ये मजेदार बात

Jokes In Hindi: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X
Hindi Chutkule
Hindi Chutkule

Jokes 2022: हंसने से बॉडी का रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही, हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. हंसने मुस्कुराने और माइंड फ्रेश करने के लिए आइए पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले और जोक्स.

Advertisement

> टीटू- तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
शौंटी-  कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था.
टीटू- लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
शौंटी मेरी पत्नी का नाम तपस्या है.
लेकिन केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया
“Happy Birthday समस्या”.

> संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया..
लड़की का पिता-  मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे..
संजू- बस अंकल,
इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूं.
दे जूते..दे चप्पल..

ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

> मिंकी तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंटरव्यू देने पहुंची
ऑफिसर–अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
मिंकी- पति
ऑफिसर– अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ कि आप ब्रेक मारोगी.

Advertisement

> मंटू दांत निकलवाने डॉक्टर के पास गया.
मंटू – डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया नहीं जाता.
डॉक्टर – क्यों ?
मंटू – मेरे दांत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये
डॉक्टर – ठीक है मैं दवाई देता हूं.
मंटू– उफ्फ इस दांत दर्द से तो मर जाना बेहतर है.
डॉक्टर – Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं .

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)


  

 


  


 

Advertisement
Advertisement