Viral Jokes: जिंदगी में सुख-दुख का सिलसिला चलता रहता है लेकिन माइंड फ्रेश करने के लिए हंसते-मुस्कुराते रहना बहुत जरूरी है. हम आपके लिए लेकर आए हैं, जोक्स का पिटारा. जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> ट्रेन में सफर करते हुए अचानक किसी ने चेन पुलिंग कर दी.
पहला दोस्त- यार लगता है ट्रेन का पेट्रोल खत्म हो गया है.
दूसरा दोस्त- लगता है कि ट्रेन का पहिया पंक्चर हो गया है.
तीसरा दोस्त- रुक भाई मैं उतर कर देखता हूं.
(नीचे से चिल्लाता है) अरे भाई ट्रेन के तो सारे टायर ही निकल कर भाग गए.
> मंटू- डॉक्टर, क्या आप मेरी बीमारी का पता लगाएंगे?
डॉक्टर- हां, तुम्हारी आंखें बहुत कमजोर लग रही हैं.
मंटू- आपको कैसे पता चला?
डॉक्टर- तुमने बाहर बोर्ड पर नहीं पढ़ा कि मैं जानवरों का डॉक्टर हूं.
> मंटू- दोस्तों गर्मी का एक ही फायदा है,
ठंड बिल्कुल भी नहीं लगती है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> इंजीनियर- आज मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर-चाकर है, बैंक बैलेंस है…
तुम्हारे पास क्या है?
टीचर- मेरे पास गर्मी की छुट्टियां हैं.
> कंजूस बाप (बेटे से) - मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने.
बेटा- क्यों?
कंजूस बाप- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)