Majedar Chutkule: मानसिक उलझनों से दूर रहने के लिए और खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए हंसने-मुस्कुराना जरूरी है. इससे इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> पत्नी- आज फिर शराब पी ली
टाइम देखो क्या हुआ है ?
पति- 12 में 5 कम.
पत्नी - और पियो शराब, अभी 7 बजे हैं और तुम्हें 12 में 5 कम नजर आ रहा है.
पति- तो 12 में 5 कम कितना होता है.
पति- अब बताओ शराब किसने पी है.
> पत्नी- मेरे भाई से भोजन के बारे में तो पूछ लो…
पति- साले साहिब, आप भोजन करके आए हो
या फिर जाकर करोगे.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> बेटा- पापा आप डॉक्टर कैसे बने?
पापा- बेटा, उसके लिये बहुत दिमाग की ज़रूरत पड़ती है.
बेटा- हां, जानता हूं, इसीलिए ही तो पूछ रहा हूं कि आप डॉक्टर कैसे बने?
पापा- दे थप्पड़...दे थप्पड़.
> टीचर- इस वाक्य में खाली स्थान भरो,
900 चूहे खाकर बिल्ली...चली.
छात्र- 900 चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली.
टीचर- मजाक करता है? निकल जा मेरी क्लास से.
छात्र- सर, ये तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया, वरना 900 चूहे खाकर बिल्ली तो क्या उसका बाप भी नहीं चल सकता.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)