scorecardresearch
 

Jokes: फेल होने पर पिताजी ने कहा- अब मुझे पापा मत कहना, टीटू ने फटाफट दिया ये जवाब

Hindi Jokes: स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए टेंशन फ्री रहना जरूरी है. मानसिक तनाव से बचने के लिए हंसना खिलखिलाना बेहद महत्वपूर्ण है. जोक्स और चुटकुले पढ़ने से मूड और माइंड दोनों ही फ्रेश रहते हैं. आइए पढ़ते हैं लेटेस्ट वायरल जोक्स.

Advertisement
X
Viral Jokes In Hindi
Viral Jokes In Hindi

> मंटू अपनी मम्मी से कहता है मां खुशखबरी है हम दो से तीन हो गए.
मां- बधाई हो बेटा क्या हुआ है बेटा या बेटी ?
मंटू- ना बेटा और ना बेटी हुआ है मां, मैंने तो दूसरी शादी कर ली है.

Advertisement

> गोलू- यार सीटू आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
सीटू- अच्छा फिर क्या हुआ?
गोलू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया, हमसे पंगा जो ले लिया था.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> आजकल के होथियार बच्चे
पिता- नालायक, तू फिर फेल हो गया, आज से कभी मुझे पापा मत कहना
टीटू- ओह कमऑन डैड, स्कूल टेस्ट ही तो था, कोई डीएनए टेस्ट थोड़ी न था.

> टीचर- विदेश में 15 साल के बच्‍चे अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं.
चिंटू- मास्टर जी, हमारे देश में तो एक साल का बच्‍चा भागने भी लगता है.

 

Advertisement
Advertisement