> मंटू पहले दिन कॉलेज पहुंचा तो खुशी से उछलने लगा
दोस्त- अरे मंटू इतना खुश क्यों हो रहे हो?
मंटू- आज पहली बार किसी लड़की ने मुझसे बात की
दोस्त- अरे वाह! क्या कहा उसने...
मंटू- मैं मेट्रो में बैठा था, वो बोली उठो यह लेडीज सीट है.
> एक छिपकली की नीलामी हो रही थी…
पहली बोली थी- दस लाख
दूसरी बोली थी- पचास लाख
तीसरी बोली थी- एक करोड़
इतने में जज साहब बोल पड़े
इस छिपकली में ऐसी क्या बात है, जो लोग इतनी ऊंची बोली लगा रहे हैं.
तभी किसी ने कहा- जज साहब, इस छिपकली से बीवी डरती है.
जज- अच्छा, 2 करोड़ की बोली मेरी तरफ से.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> एक शराबी दूसरे शहर गया...वहां उसे शराब की तलब लगी.
शराबी शराब खरीदने पहुंच गया.
शराबी- एक बोतल व्हिस्की देना.
दुकानदार- हमारे यहां शराबबंदी है आपको शराब नहीं दे सकते.
शराबी- तो दुकान क्यों खोली है... इसमें शराब क्यों रखी है?
दुकानदार- ये शराब सिर्फ सांप और बिच्छू काटने के मरीजों के लिए है.
शराबी- अच्छा तो ये सांप बिच्छू कहां मिलेंगे.
दुकानदार बेहोश!
> मास्टर जी - बताओ कौन सी ऐसी चीज है जो खींचने से छोटी होती है?
सोनू- सर बीड़ी.
मास्टर जी- नशेड़ी की औलाद...तू निकल मेरी क्लास से बाहर.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)