> पापा- 3 और 4 के बाद क्या आता है बेटा?
बेटा- 5 और 6 पापा!
बाप- शाबाश... बेटा मेरा तो बहुत इंटेलीजेंट है अच्छा तो 6, 7 के बाद!
बेटा- 8, 9, 10
बाप- वाह... और उसके बाद?
बेटा- और उसके बाद ग़ुलाम, बेगम और बादशाह!
> दो आदमी आपस में बातें कर रहे थे...
पहला- ये 14 तारीख को क्या है?
दूसरा- ये बता तू शादीशुदा है या तेरी गर्लफ्रेंड हैं?
पहला- मैं शादीशुदा हूं...
दूसरा- तो फिर तेरे लिए महावीर जयंती है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> बेटा- पिताजी में 12वीं पास हो गया हूं. आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवाई बनाऊंगा.
पिता- भगवान से डर बेटा जिसके कारण बिना परीक्षा दिए पास हुआ है उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है.
> गर्लफ्रेंड- क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?
बॉयफ्रेंड - नो जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
गर्लफ्रेंड- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं
बॉयफ्रेंड- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रहीं थीं?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)