Hindi Latest Jokes: लाइफ में दुखी होने के कई कारण होते हैं, लेकिन हमें हर हाल में खुश रहने की कोशिश करनी चाहिए. यदि आप हंसने मुस्कुराने की आदत डाल लें तो आपको कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.
> रिंकी- तुझे पता है पूरी रात जागने का फायदा??
मिंकी- नहीं तू बता?
रिंकी- सुबह उठ कर ब्रश नहीं करना पड़ता!
सेव योर टूथपेस्ट...!!!
> Facebook पर हर लड़के की एक ही समस्या है-
घरवालों को लगता है, कहीं हमारा लड़का लव मैरिज न कर ले!
पर उन्हें क्या पता, यहां तो लड़कियां ऐड भी नहीं करतीं, लव मैरेज तो दूर की बात.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पांच साल का बच्चा- आई लव यू मॉम!
मॉम- आई लव यू टू बेटा!
17 साल का बच्चा- आई लव यू मॉम!
मॉम- पैसे नहीं मिलेंगे बेटा...!!!
> अगर लड़की मेकअप करके, सजधज कर और नए कपड़े पहनकर किसी शादी, पार्टी या फंक्शन में जा रही हो, तो समझ लें कि...
अगले ही दिन या तो फेसबुक पर उसकी प्रोफाइल फोटो बदलेगी, या फिर रिलेशनशिप स्टेटस...!!!
> टिंकू- सर, मैं आपकी बेटी से 20 साल से प्यार करता हूं।
रिंकी के पिता- तो अब क्या चाहते हो?
टिंकू- शादी
रिंकी के पिता- थैंक गॉड, मैंने सोचा शायद तुम पेंशन चाहते हो... !
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)