> सुनसान सड़क पर एक आवारा लड़का लड़की को देखकर बोला- मेरे साथ चलोगी?
लड़की- कहां?
लड़का- जहां तुम कहो.
लड़की- अच्छा, तो पुलिस स्टेशन चलते हैं.
लड़का- लो बताओ, अब बंदा अपनी बहन से मजाक भी नहीं कर सकता...
> डॉक्टर- यह सब कैसे हुआ?
मरीज- एक लड़की ने मेरी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी.
डॉक्टर- सड़क से दूर, फुटपाथ पर चलना चाहिए था ना.
घायल मरीज- मैं तो गार्डन में लेटा हुआ था.
> पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे.
> पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे?
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है,
पत्नी- कैसी गलतफलमी?
पति- यही कि मैं सो रहा था.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> बैंक लूटने के बाद...
डाकू- तुमने मुझे देखा
क्लर्क- हां
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा...
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, कह रही है पुलिस को भी बताएगी.
> पिता- बेटी तुम पहले मुझे पापा कहती थीं..
और अब डैड कहती हो ऐसा क्यों...
बेटी- ओह डैड, आप भी न...
पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है...
पिता बेहोश.
> डॉक्टर - क्या बात है?
पीटू - जी, कुत्ते ने काट लिया है.
डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल सुबह आठ से 11 बजे तक है और तुम एक बजे आये हो.
जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था.
> दोस्त- तुम्हें जीवन में क्या चाहिए?
चिंटू- पैसा.
दोस्त- पैसे को साइड में रखो, अब बताओ क्या चाहिए?
चिंटू- साइड में रखे पैसे.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)