>संजू अपनी गर्लफ्रेंड के पिता से मिलने गया..
लड़की का पिता:- मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी
अपनी पूरी जिंदगी एक मूर्ख इंसान के साथ गुज़ारे..
संजू :- बस अंकल,
इसीलिए तो मैं उसे यहां से ले जाने आया हूँ
दे जूते..दे चप्पल..
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इंटरव्यू देने पहुंची
officer–अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ
आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ?
संजना – पति
officer– अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ कि
आप ब्रेक मारोगी.
>संजू दाँत निकलवाने डॉक्टर के पास गया
संजू – डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया नहीं जाता
डॉक्टर – क्यों ?
संजू – मेरे दाँत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये
डॉक्टर – ठीक है मैं दवाई देता है
संजू – उफ्फ इस दाँत दर्द से तो मर जाना बेहतर है
डॉक्टर – Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं .
ये भी पढ़ें-