scorecardresearch
 

Viral Jokes: पंजाब को अमेरिका की राजधानी क्यों बनाना चाहता है संता...?

Santa Jokes and Chutkule: पंजाब को अमेरिका की राजधानी क्यों बनाना चाहता है संता...

Advertisement
X
Jokes
Jokes

1) टीचर: तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो.
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.
चप्पू: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.

Advertisement
Viral Jokes: Teacher and Student

2) संता भगवान से प्रार्थना कर रहा था.
संता - प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, प्लीज
भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट
हुए और पूछा - क्यों भाई?
संता- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं.

Viral Jokes...

3) एक सज्जन बता रहे थे कि वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं.
पता चला कि गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है.

4)  पिता - पेपर कैसा गया?
बेटा - पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवां नजर नहीं आया!
पिता - और सवाल दो?
बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया.

Viral Jokes: Father and Son

 

Advertisement
Advertisement