1- पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे.
2- मरीज: डॉक्टर साहब मुझे एक समस्या है...
डॉक्टर: हां जी, बताइए क्या?
मरीज: बात करते हुए मुझे व्यक्ति दिखाई नहीं देता
डॉक्टर: ऐसा किस समय होता है?
मरीज: फोन पर बात करते वक्त....
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3- टीचर: मिंटू तुम कॉलेज क्यों आते हो?
मिंटू: सर जी, विद्या के लिए
टीचर: तो क्लास में सो क्यों रहे हो?
मिंटू: सर, आज विद्या नहीं आई इसलिए...
4- हाई स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं.
पहली लड़की- मेरे पापा ने कहा है कि इस बार अगर एग्जाम में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है!