Funny Jokes in Hindi: आपको जी भर के हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर एकदम से आ जाएगी मुस्कान.
1) बब्लू: यार भालू के बाल इतने बड़े क्यों होते हैं ?
डब्लू: तुझे इतना भी नहीं मालूम कि जंगल में ब्यूटी पार्लर नहीं होते हैं...
2) टीचर ने बच्चों से अनुवाद करने को कहा...
वाक्य: सड़क पर गोलियां चल रही थीं.
बच्चों ने अनुवाद किया: द टेबलेट्स आर वॉकिंग ऑन द रोड.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) राजन पहली बार हवाई यात्रा कर रहा था...
एयर होस्टेस ने घोषणा की: 'सभी यात्री अपनी बेल्ट बांध लें'.
राजन: मैंने तो पजामा पहन रखा है...
4) गर्लफ्रेंड: क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूं ?
बॉयफ्रेंड: नहीं मैं हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूं...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)