1) टीचर - 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
स्टूडेंट - सर प्रश्न पूछो
टीचर - बताओ सबसे ज्यादा नकल कहां होती है..?
स्टुडेंट - सर, व्हाट्स एप पर
टीचर - शाबाश, लो 10 में 10 नंबर
2) लड़का - क्या तुम मेरी सैलरी से गुजारा कर लोगी?
लड़की - मैं तो कर लूंगी पर आपका क्या होगा?
3) एक व्यक्ति अपने दोस्त से कहता है... सोचा था दो शादियां करूंगा
1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी..
रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था,
दूसरी पीट रही थी.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
4) गप्पू - मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो...
गप्पू की मां - क्यों?
गप्पू - क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
गप्पू की मां - डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या?
गप्पू - नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा.
5) टीचर: भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
स्टूडेंट: सर, आलिया भट्ट
टीचर (छड़ी लेकर): यही सीखे हो?
दूसरा स्टूडेंट: यह तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है.
ये भी पढ़ें-