Funny Jokes in Hindi: दिल खोल के हंसना-हंसाना ही सेहतमंद रहने की कुंजी है. इससे मानसिक तनाव दूर रहता है. ऐसे में आपको हंसने-हंसाने के लिए, गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार फनी जोक्स का पिटारा.
1) दो औरतें आपस में बात करते हुए...
लोग पुलिसवालों को देखकर मास्क ऐसे ठीक करते हैं जैसे पुराने जमाने में बहू अपने ससुर को देखकर घूंघट ठीक करती थी.
2) बब्लू: कुछ साल पहले हम सोचते थे कि जिस रफ्तार से टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है... 2021 आते-आते कार उड़ेंगी.
डब्लू: हां यार... पर यहां तो कोरोना, लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते तोते उड़ गए हैं...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) दो दोस्त आपस में बात कर रहे थे...
पहला: दुनिया का सबसे बेहतरीन सिंगर कौन है?
दूसरा: मच्छर.
पहला? कैसे?
दूसरा: उसका गाना किसी को पसंद आए ना आए... ताली सबको बजानी पड़ती है.
4) गांव के भोले लोग शहर में एक बारात में गए...
अंदर गए तो इतने सारे सलाद के आइटम देखकर बाहर आ गए.
बाहर आकर एक आदमी बोला: अभी तो सब्जी भी नहीं बनी है, कटी धरी रखी है बस...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-