Funny Jokes in Hindi: जीवन में खुश रहना है तो खूब हंसिए और दूसरों को भी हंसाइए. इससे मानसिक तनाव दूर होता है और मन को शांति मिलती है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.
1) दो दोस्त आपस में लड़ रहे थे ...
पहला: मुझे पता है कि तुम किसके इशारों पर नाचते हो.
दूसरा: देख ,बीवी तक मत जा ,मैं बता रहा हूं, नहीं तो बहुत खून खराबा हो जाएगा...
2) लड़की: तुम दारू क्यों पीते हो ?
लड़का: गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया था इसलिए.
लड़की: ब्रेकअप क्यों हुआ ?
लड़का: मैं दारू पीता था इसलिए...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पापा (लड़के से): तुम्हें आज लड़की वाले देखने आ रहे है, सैलरी ज्यादा बताना.
लड़की के पिता (लड़के से ): कितना कमा लेते हैं आप ?
लड़का: जी वैसे तो मेरी सैलरी डेढ़ करोड़ है लेकिन कट कटा कर 8000 रुपये मिलते हैं.
4) पिता: तू दो दिन से सुबह-सुबह छत पर क्यों जा रहा है ?
बेटा: पापा वो मैं टाटा स्काई सेट कर रहा था.
पिता: सेट हुई ?
बेटा: नहीं हुई अभी तक...टाइम लगेगा.
पिता: शेविंग करवा और हैंडसम बन...हो जाएगी सेट.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-