scorecardresearch
 

Funny Jokes in Hindi: रामू ने अपने पापा को KBC का अमिताभ बच्चन क्यों बताया, पढ़ें मजेदार जोक्स

Funny Jokes in Hindi: जीवन में रस घोलने के, निराशा दूर करने के लिए हंसना बहुत आवश्यक है. इसीलिए हम लाए हैं मजेदार चुटकुलों का पिटारा.

Advertisement
X
Funny Jokes in Hindi
Funny Jokes in Hindi

Funny Jokes in Hindi: लाइफ में टेंशन को कम करने के लिए हंसी-मजाक जरूरी है. ऐसे में आपको खूब हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लाए हैं मजेदार जोक्स जो ला देगी आपके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल.

Advertisement

1) घर पर पुलिस आकर पूछती है...
कहां है सीरियल किलर?
बच्चा: ये रहे मेरे पापा...इन्हें ले जाइए.
पुलिस: क्यों ?
बच्चा: ये मुझे एक भी सीरियल देखने नहीं देते...

2) टीचर: गप्पू खड़ा हो जा...मैं जो भी सवाल करूं, तू उत्तर देना फटाफट.
बच्चा: ठीक है मैडम.
टीचर:  हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है ?
बच्चा: फटाफट

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

3) रामू (अपने दोस्त से): मेरे पापा KBC के अमिताभ बच्चन बन गए हैं.
दोस्त: वो कैसे ?
रामू:  जब भी उनसे पैसे मांगो तो कहते है ,क्या करोगे इतनी रकम का ?

4) शर्मा जी अपने दोस्त से
अरे ये आपके पैर मैं चोट कब लगी?
दोस्त:  अरे धीरे बोलिए...
शर्मा जी: ऐसे क्यों ?
दोस्त: मुझे कुछ नहीं हुआ. अगर पैर मैं प्लास्टर न चढ़वाता तो पत्नी lockdown में काम करवाकर कमर तोड़ देती.

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement