scorecardresearch
 

Viral Jokes: दोस्त की मदद करके टेंशन में झमेले में फंसा सोनू, पढ़िए ठहाकेदार चुटकुले

Jokes In Hindi: अगर हम रोज 5 मिनट भी हंस लें तो यह हमारी जिन्दगी को खूबसूरत बना देता है. हंसने से हमारे अंदर एक साकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. जिससे मन में पॉजिटिविटी रहती है. आइए कुछ मजेदार चुटकुले पढ़कर ठहाके लगाते हैं.

Advertisement
X
Viral Chutkule
Viral Chutkule

Majedar Chutkule: आजकल कई लोग डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे हैं. हंसना डिप्रेशन की ऐसी दवा है, जिसे आप कभी भी ले सकते हैं. एक्सपर्टस के मुताबिक, हंसने से हम अच्छी और गहरी सांस ले पाते है जिससे टेंशन और बेचैनी जैसी परेशानियां दूर होती हैं.  

Advertisement

> एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है??
बच्चे ने जवाब दिया : स्कूल वो जगह है.. जहां पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है.

> टीचर – संजू यमुना नदी कहां बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहां बहती है ?
संजू – नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है.

> सोनू बहुत दुखी था...किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो...
सोनू- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपए उधार दिए थे. अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं..

Advertisement

> दो दोस्त शराब पीकर रेल की पटरियों के बीचों बीच जा रहे थे.
पहला: हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं.
दूसरा: अरे सीढ़ियां तो ठीक हैं, मैं तो इस बात पर हैरान हूं कि पकड़ने के लिए रेलिंग कितनी नीचे लगी हुई हैं.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement