Funny Jokes in Hindi: मानसिक उलझनों से दूर रहने के लिए और खूब हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए जरूर पढ़ें ये ठहाकेदार चुटकुले.
1) चीनू: मेरे फोन का बिल ज्यादा आया है जबकि मैंने इतनी बात नहीं की .
कस्टमर केयर: आपका प्लान क्या है ?
चीनू: अभी तो मैं मार्केट में हूं, शाम को पार्टी में जाऊंगा...
2) ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी बेटा हलवा जल्दी खा ले नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी.
अंकल: बहनजी... जरा जल्दी कीजिए ,हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) बॉयफ्रेंड: मैं हनीमून पर तुम्हें अंडमान निकोबार ले जाऊंगा.
गर्लफ्रेंड: सच में?
बॉयफ्रेंड: हां
गर्लफ्रेंड: पहली Wedding Anniversary पर कहां ले जाओगे ?
बॉयफ्रेंड: तब अंडमान से वापस लाऊंगा.
4) गोलू: मां ये कंप्यूटर इतने स्मार्ट क्यों होते हैं ?
मां: क्योंकि वे अपने Mother Board की सुनते हैं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)