scorecardresearch
 

Viral Jokes: पिता ने पूछा- तू फेल कैसे हो गया? बेटे का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

Funny Jokes: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
X
Viral Jokes
Viral Jokes

Viral Hindi Jokes: हंसने-मुस्कराने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

>टीचर- बताओ आई लव यू शब्द का आविष्कार कहां हुआ? 
टिल्लू- चाइना में... 
टीचर- वह कैसे? 
टिल्लू- इसमें चाइनीज चीज के ही गुण हैं, ना गारंटी...ना वारंटी

>पति: तुम्हें मायके भेजा, फिर भी तुम मुझसे क्यों लड़ रही हो?
पत्नी: Work From Home

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

>पिता– तू फेल कैसे हो गया? 
बेटा–पेपर में सवाल ही ऐसे-ऐसे आए थे, जो मुझे पता नहीं थे.
पिता–फिर तूने उत्तर कैसे लिखे ? 
बेटा– मैंने भी उत्तर ऐसे-ऐसे लिखे, जो मास्टर को भी पता नहीं थे.

>महिला घर में पुराने कागजात देख रही थी, तभी उसके हाथ में पति का स्कूल रिपोर्ट कार्ड आया. 
नंबरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़ कर पत्नी अभी तक बेहोश है... 
लिखा था - मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्र

>शादी के 5 साल बाद...
वैलेंटाइन डे के दिन पति-पत्नी के लिए सफेद गुलाब लाया
पत्नी- ये क्या सफेद गुलाब?
वैलेंटाइन पर तो रेड रोज देते हैं ना?
पति- अब जिंदगी में प्यार से ज्यादा शांति की जरूरत है

Advertisement
Advertisement