Funny Jokes in Hindi: आप जितना हंसेंगे, आपका स्वास्थ्य उतना ही अच्छा बना रहेगा. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए मजेदार फनी जोक्स और वायरल चुटकुलों का पिटारा.
1) दो दोस्त जहाज में सफर कर रहे थे, और जहाज डूबने लगा...
पहला दोस्त: अरे हंस क्यो रहे हो? हम डूब रहे हैं...
दूसरा दोस्त: शुक्र है मैंने रिटर्न टिकट नहीं कटवाया.
2) रोहन: तुम्हारी आंख क्यों सूजी हुई है?
सोहन: कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लाया था.
रोहन: लेकिन इसका आंख सूजने से क्या संबंध है?
सोहन: मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन केक वाले ने गलती से लिख दिया …
“हैप्पी बर्थडे समस्या”…!!!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पत्नी मायके से वापिस आई,
पति: दरवाजा खोलते हुये जोर जोर से हंसने लगा...
पत्नी: ऐसे क्यो हसं रहे हो?
पति: गुरूजी ने कहा था कि जब भी मुसीबत सामने आए
उसका सामना हंसते हुए किया करो…!!!
4) चिंटू: डॉक्टर साहब एक साल पहले मुझे बुखार आया था.
डॉक्टर: हां तो अब क्या?
चिंटू: आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था
तो सोचा कि आपसे पूछता चलू…
'अब नहा लूं क्या'...??
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)
ये भी पढ़ें-