Funny Jokes in Hindi: सारी उलझनों से दूर रहने के लिए और हंसने-हंसाने का माहौल बनाए रखने के लिए जरूर पढ़ें ये ठहाकेदार चुटकुले.
1) पत्नी: लाइसेंस नहीं दिखाने की वजह से चालान कट गया.
पति: लेकिन तुम्हारे पास तो हमेशा लाइसेंस रहता है.
पत्नी: उसमे अच्छी फोटो नहीं थी, इसलिए ट्रैफिक पुलिस को दिखाया ही नहीं...
2) दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
रमेश: भारतीय पत्नी अपने को सब कुछ मानती है, बस एक बात नहीं मानती.
सुरेश: हां ,केवल कहना नहीं मानती...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पति: सुनो जी,पनीर की सब्जी में पनीर ढूंढे से भी नहीं मिल रहा...
पत्नी: चुपचाप खालो, इस सब्जी का नाम ही खोया पनीर है.
4) सोनल: मेरे पति तो बहुत कंजूस हैं, तेरे कैसे हैं ?
मोनल: मेरे पति तो KBC के अमिताभ से कम नहीं हैं, जब भी मांगो तो बोलते हैं... क्या करेंगी आप इतनी धनराशि का ?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)