Majedar Chutkulke: अगर आपका मूड खराब है और कुछ भी काम करने का मन नहीं है तो नीचे दिए गए चुटकुले पढ़कर माउंड फ्रेश कर सकते हैं. ऐसे में आपकी मुस्कुराहट बनाए रखने के लिए हम लेकर आए हैं, कुछ मजेदार चुटकुले.
> जो लोग हमेशा ऑफिस में ओवर टाइम करते हैं,
क्या वो सबसे महेनती हैं?
नहीं,
या तो वो बीवी से तंग है,
या वो ऑफिस में किसी के संग है.
> पत्नी चांदनी रात में अपने पति के साथ लेटी थी
पत्नी- जानू तुम्हें मुझमें क्या अच्छा लगता है ?
पति - मुझे तुमसे जुड़ी हर चीज अच्छी लगती है डार्लिंग !
पत्नी- जैसे कि बताओ ना ?
पति -जैसे तुम्हारी छोटी बहन नेहा,
तुम्हारी मौसी की लड़की नीतू,
तुम्हारी मामी की लड़की शालिनी,
तुम्हारी बुआ की लड़की सपना,
तुम्हारे पड़ोसी की बेटी मौनी,
तुम्हारी सहेली प्रिया...
फिर क्या था...
पति के दोनों घुटनों और जबड़े का इलाज चल रहा है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पत्नी फोन पर-
वाइफ आपके बिना जी नहीं लगता..
पति- अरे पगली,
ZEE नहीं लगता तो
स्टार और सोनी लगा कर देख लिया कर..
वो भी अच्छे चैनल हैं.
> पति पत्नी के बीच लड़ाई हुई,
पत्नी बाजार जाकर जहर लाई और खा लिया,
लेकिन, वो मरी नहीं बीमार हो गई.
पति गुस्से से बोला,
सौ बार कहा है चीजें देख कर खरीदा करो,
पैसे भी गये, काम भी नहीं हुआ.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)