Funny Jokes in Hindi: घर में पॉजिटिविटी बनाए रखने के लिए हंसना-हंसाना बेहद जरूरी है. इससे मूड फ्रेश रहता है. ऐसे में आपको हंसने-हंसाने के लिए, लोट पोट करने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार फनी जोक्स.
1) पत्नी: प्लीज बाइक तेज मत चलाओ, मुझे डर लग रहा है.
पति: अगर तुझे भी डर लग रहा है तो मेरी तरह आंखें बंद कर ले.
2) सोनू: रोज सुबह 50 लड़कियां मेरा इंतजार करती हैं.
मोनू: अरे वाह! वह कैसे?
सोनू: मैं गर्ल्स कॉलेज का बस ड्राइवर हूं न.
मोनू ने गुस्से से पटक दिया फोन...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi.
3) लड़की: मैं अपने पापा की परी हूं.
लड़का: मैं भी अपने पापा का पारा हूं.
लड़की: पारा... यह क्या है?
लड़का: मुझे देखते ही उनका पारा हाई हो जाता है.
4) रामू: मक्खन जी आपके बाल क्यों उड़ने लगे हैं?
मक्खन जी: चिंता से,
रामू: किस बात की चिंता?
मक्खन जी: बाल उड़ने की.
5) सीता: मेरा लड़का आजकल बहुत तरक्की कर रहा है.
गीता: अच्छा कैसे?
सीता: पुलिस ने उस पर घोषित इनाम की रकम 5,000 से बढ़ाकर 10,000 कर दी है.
गीता के उड़ गए होश...