Funny Jokes in Hindi: खुशनुमा मन सारी चीजों को अच्छा बनाए रखता है. इसलिए जिंदगी में हंसना-हंसाना बेहद जरूरी है. ऐसे में आपको हंसने-हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले.
1) टीचर: अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
सोनू: चुपचाप खुजली कर सो जाना चाहिए.
टीचर: क्यों?
सोनू: अब मैडम...हम कोई हीरो तो हैं नहीं जो मच्छर से सॉरी बुलवा लेंगे...
2) पत्नी ने: उंगली के इशारे कर पति को बुलाया.
पति: बोलो, क्या काम है?
पत्नी: कुछ नहीं बस अपनी उंगली की ताकत चेक कर रही थी.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi.
3) बब्लू: क्लास में मुझे जबरदस्ती गाना गाने के लिए खड़ा कर दिया.
डब्लू: फिर...?
बब्लू: मैंने भी राष्ट्रगान गाकर सबको खड़ा कर दिया...
डब्लू: सोहन (एकसाथ): हाहा...हाहा...हाहा...
4) CA: दर्जी की दुकान पर पहुंचकर रौब में बोला तमीज से बात कर हम CA हैं.
दर्जी: हम तो बहुत 'सीए' हैं... बरसों से आज तक बस 'सीए' ही 'सीए' हैं.
5) रिश्तेदार: बेटा आगे जिंदगी में क्या करोगे?
लड़का: कुछ भी कर लूंगा लेकिन किसी से यह सवाल नहीं पूछूंगा.
ये भी पढ़ें-