Latest Funny Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक होता है. जिस तरह हम अच्छा खाना खाकर अपने शरीर को मजबूती दे सकते हैं, ठीक उसी तरह हमारा मन भी स्वस्थ रहना आवश्यक है. मन तभी स्वस्थ रह सकता है जब हम खुलकर हंसे, मुस्कुराए. हम मजेदार चुटकुले पढ़कर और एक दूसरे को सुनाकर हंस सकते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लाए है कुछ मजेदार चुटकुले. तो चलिए चलते हैं हंसी के इस अनोखे सफर में ....
> बाबा को आधी रात में एक सुरीली आवाज़ वाली लड़की फोन कर बोली...
सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,
बाबा- हेलो, कौन?
लड़की- भरो, मांग मेरी भरो...
बाबा- अरे! क्या बोल रही हो?
लड़की- मुझसे शादी करोगे?
बाबा बिस्तर से उठकर बोला- क्या सही में मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं.
बाबा(गुस्से में)- भाग...दोबारा फोन मत कर देना.
> लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आईं
आंटी- क्यों खड़े हो ?
लड़का- ऐसे ही
आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो-लिखो करियर सेट कर लो
लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, करियर क्या खाक सेट करूंगा.
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> नौकरानी- मेमसाब जल्दी आइये
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है
मालकिन- अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
नौकरानी- मालकिन घबराने की कोई बात नहीं, मैंने बच्चे को All Out पिला दिया है
> डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है.
ये लो नींद की गोलियां
पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर?
डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए है.
> रमेश- यार सुरेश, आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
सुरेश - अच्छा फिर क्या हुआ?
रमेश - फिर क्या.. आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया. हमसे पंगा लिया था...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)