Viral funny jokes hindi chutkule: एक से बढ़कर एक मजेदार जोक्स. पढ़ते ही ठहाके मारकर हंसने लगेंगे आप.
1) डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?
टिपू- टीचर के लिए...
डॉक्टर- पर क्यों?
टिपू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं...!!!
2) बॉस ने जोक सुनाया, पूरी टीम हंसने लगी, सिवाए सोनू के
बॉस ने पूछा - तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या?
सोनू बोला - सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है...!!!
3) डॉक्टर बिट्टू से: आपकी किडनी फेल हो गई है.
बिट्टू पहले बहुत रोया.. फिर आंसू पूछते हुए बोला.. कितने नंबर से?
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
4) बबलू- पैंट की सिलाई कितने की है?
टेलर-150 रुपए की.
बबलू- और निक्कर.
टेलर- 50 रुपए.
बबलू- चल निक्कर सिल दे और लंबाई पैरों तक निकालियो.
5) एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया...
सर हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो, सात साल में भाव डबल हो जाएंगे.
बुजुर्ग ने जवाब दिया - बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि केले भी कच्चे नहीं खरीदता...!!!