Jokes: चिंता के विचार आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकते हैं और आपको बीमार कर सकते है. ऐसे में मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है कि आप खुश रहें. सही समय पर सटीक जोक्स से आप बेरंग माहौल में भी रंग घोल सकते हैं. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
>बच्चा - मम्मी क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
मम्मी - नहीं , पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा?
बच्चा - क्योंकि मम्मी मैं कहीं भी जाता हूं, तो
सब यही कहते हैं हे भगवान फिर आ गया.
>लड़का - तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की - तमन्ना
लड़का - तुम्हारे पापा का नाम सरफरोशी है क्या?
लड़की - क्यों?
लड़का - क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
ऐसे ही मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
>मंदिर में पूजा करते समय गांव की एक लोभी महिला भगवान से बोली...
भगवान, तेरे लिए एक सेकंड कितने सालों के बराबर है?
भगवान बोले- करोड़ों साल के बराबर
फिर महिला बोली- और करोंड़ो रुपये कितने बराबर होते हैं?
भगवान बोले- रत्ती बराबर
लालच से महिला बोली- एक रत्ती मुझे भी दे दीजिए
भगवान बोले- एक सेकंड मंदिर में ही रूको, लाकर देता हूं.
> एक शराबी छत से नीचे गिर गया.
सब लोग आए और पूछने लगे क्या हुआ??
शराबी- पता नहीं भाई...
मैं भी जस्ट अभी नीचे आया हूं.
ये भी पढ़ें -