scorecardresearch
 

Hindi Jokes:'हाथ कंगन को आरसी क्या' का मतलब पता है? जवाब सुन प्रोफेसर ने किताबों में लगा दी आग!

Latest Viral Jokes in Hindi: हमें हमेशा कोशिश करनी चाहिए कि हमारी वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाए. इससे सामने वाले को हमारी जिंदादिली का एहसास होता है और आपको हंसता मुस्कुराता देख सामने वाले का भी दिन बन जाता है.

Advertisement
X
latest funny jokes
latest funny jokes

Funny Jokes and Chutukule in Hindi: जिंदगी में खूब सारी टेंशन हैं. उससे भी ज्यादा हंसी और खुशी की दरकार रहती है, ताकि जीवन में हंसने-हंसाने का समा बना रहे. तो फिर देर किस बात की. पढ़िए, मजेदार जोक्स...आप भी हंसिये और दूसरों को भी हंसाइए ..... !!!

Advertisement

>टीचरः सोनू, स्वर और व्यंजन में फर्क बताओ?
सोनूः सर, स्वर मुंह से बाहर निकलते हैं और व्यंजन मुंह के अंदर जाते हैं...

>प्रोफेसर : 'हाथ कंगन को आरसी क्या' का मतलब समझाएं... 
रमेश : जो महिलाएं हाथ में कंगन पहन कर गाड़ी चलाती हैं, 
पुलिस उनसे आर.सी. नहीं मांगती है
प्रोफेसर साहब ने सारी किताबों को आग लगा दी... 

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

>संजू : यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?
राहुल : मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रूपए लिए थे.
संजू : लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?
राहुल : मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है...

>पत्नी (गुस्से में) : मैं घर छोड़ कर जा रही हूं… 
पति (गुस्से में) : हां 'जान' छोड़ो अब 
पत्नी : बस आपकी यही 'जान' कहने की आदत ना हमेशा मुझे रोक लेती है...

Advertisement

> पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. ग .
800भ. जा. कि. ग.
2000भ. जा. कि. ग.
500भ. जा. कि. ग.
पति ने पूछा ये भ. जा.कि. ग की क्या है ?
पत्नी : भगवान जाने किधर गए...

(डिस्क्लेमर: इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उस पर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है)

 

Advertisement
Advertisement