scorecardresearch
 

Viral Jokes: मालिक ने नौकर से पूछा- देखकर बताओ घड़ी की दोनों सूईं कहां हैं? जवाब सुनकर ठहाके लगाएंगे आप

Latest Jokes In Hindi: हंसना मन की अशांति का रामबाण इलाज है. इसीलिए हंसने-हंसाने का कोई भी मौका मिले तो पीछे नहीं हटना चाहिए. हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप यकीनन हंस पड़ेंगे.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

Majedar Chutkule- हंसना सेहत के लिए काफी लाभदायक होता है. ऐसे में हंसना एक औषधि के समान हो सकता है. यही वजह है कि रोजाना सभी को हंसते मुस्कुराते रहना चाहिए. फिर भी अगर आप हंसने-मुस्कुराने से चूक रहे हैं तो पढ़िए ये मजेदार चुटकुले..

> पहली बरसात में, 
गांव में मिट्टी की खुशबू आती है, 
और शहर में नाले की.

Advertisement

> नौकर- हमें घड़ी देखना नहीं आता.
मालिक- अच्छा तो ये देखकर बताओ कि छोटी सुईं और बड़ी सुईं कहां हैं?
नौकर- मालकि, दोनों सुईंयां घड़ी में ही हैं.

> एक बार एक स्कूल मे आग लग गई.
सभी बच्चों को घर भेजा जा रहा था.
सभी बेहद खुश थे,
लेकिन एक बच्चा बड़ा दुखी होकर स्कूल से जा रहा था.
टीचर ने उसको देखा और पूछा बेटा सब बच्चे तो इतना खुश हैं.
लेकिन तुम दुखी क्यों हो.
लड़का बोला आग से स्कूल ही तो जला है.
टीचर तो सारे बच गए.
कल मैदान मे बिठाकर पढ़ाने लगेंगे.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> आंखों में नमी थी और विटामिन की कमी थी,
वाह-वाह, जिससे रात भर चैटिंग की, वो गर्लफ्रैंड की मम्मी थीं.

> नासा ने टीटू और शीटू को चांद पर भेजा.
रॉकेट उड़ा, मगर आधे रास्ते से वापस आ गया.
उनसे कारण पूछा गया तो बोले- आज अमावस है, चांद तो होगा ही नहीं..

Advertisement

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिलकुल भी नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement